> A.R. Rahman Maa Tujhe Salaam Song Lyrics / माँ तुझे सलाम Bhajan Lyrics
Type Here to Get Search Results !

A.R. Rahman Maa Tujhe Salaam Song Lyrics / माँ तुझे सलाम Bhajan Lyrics

 A.R. Rahman Maa Tujhe Salaam Song Lyrics / माँ तुझे सलाम Bhajan Lyrics

 A.R. Rahman Tujhe Salaam Song Lyrics  माँ तुझे सलाम Bhajan Lyrics

माँ तुझे सलाम हिंदी लिरिक्स


वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्

यहाँ वहाँ सारा जहां देख लिया है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है
80 नहीं 100 दिन दुनिया घूमा है
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं

मैं गया जहाँ भी
बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तड़पाती रुलाती
सबसे प्यारी तेरी सूरत
प्यार है, बस तेरा प्यार ही
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
अम्मा तुझे सलाम

वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्

जहाँ देखूँ वहाँ मैं, तेरा हूँ दीवाना मैं
झूमूँ, नाचूँ, गाऊँ तेरे प्यार का तराना मैं
चंदा नहीं, सूरज नहीं, दुनिया की दौलत नहीं
बस लूटूँगा तेरे प्यार का खज़ाना
इक नज़र जब तेरी
होती है प्यार की
दुनिया तब तो मेरी
चमके दमके महके रे
तेरा चेहरा सूरज जैसा
चाँद सी ठंड है प्यार में

वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्

तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ
अपनी बाँहें खोल दे
ज़ोर से मुझको गले लगा ले
मुझको फिर वो प्यार दे

तू ही जिंदगी है
तू ही मेरी मोहब्बत है
तेरे ही पैरों में जन्नत है
तू ही दिल, तू जान, अम्मा
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
अम्मा तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम

वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्

वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्
वंदे मातरम्


माँ तुझे सलाम लिरिक्स in Hindi,माँ तुझे सलाम मूवी सांग लिरिक्स इन हिंदी,माँ तुझे सलाम गाना लिखा हुआ,ए० आर० रहमान माँ तुझे सलाम,मां तुझे सलाम लिखा हुआ,मां तुझे सलाम ए आर रहमान सॉन्ग,ओ माँ तुझे सलाम लिरिक्स इन हिंदी,ए० आर० रहमान रिवाइवल (वंदे मातरम)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.