> Hey Naam Re Sabse Bada Naam Bhajan Lyrics हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम भजन
Type Here to Get Search Results !

Hey Naam Re Sabse Bada Naam Bhajan Lyrics हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम भजन

Hey Naam Re Sabse Bada Naam Bhajan Lyrics हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम भजन 


हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम



काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी 
काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी 
माँ जय माँ अष्ट भवानी , माँ जय माँ अष्ट भवानी 


हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोवली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे 

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोवली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे 

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोवली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे

ऐसा कठिन पल, ऐसी घडी है,
विपदा आन पड़ी है ।
तू ही दिखा अब रास्ता,
ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है 
रास्ता रोके खड़ी है 
मेरा जीवन बना एक संग्राम 
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे 
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोवली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे

भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
बुझती ज्योत जगाए
जिसका नही है कोई जगत मे
तू उसकी बन जाए तू उसकी बन जाए
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम 
ओ शेरोवली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे 

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोवली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे 

हे तू ही लेने वाली माता
तू ही देने वाली
तेरी जय जय करू में 
भर दे झोली खाली
भर दे झोली खाली
काम सफल हो मेरा दे ऐसा वरदान 
तेरे बल से हो जाए निर्बल भी बलवान
निर्बल भी बलवान

बीच भॅवर मे डोल रही है
पार लगा दे नईया जय जगदम्बे
अष्ट भवानी, अंबे गोरी मैया
हो अंबे गोरी मैया
हे…..


हे, किसकी बली चड़ाऊ तुझपे,
तू प्रसन्न हो जाए 
दुश्मन थर थर काँपे माँ,
जब तू गुसे मे आए 
माँ,जब तू गुसे मे आए 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.