kandhe par do veer bithakar chale veer hanuman bhajan
राम भक्त ले चला रे राम की निशानी हिंदी लिरिक्स
ऐसे भक्त कहा कहा जग में ऐसे भगवान हिंदी लिरिक्स
ऐसे भक्त कहा कहा जग में ऐसे भगवान
ऐसे भक्त कहा कहा जग में ऐसे भगवान
काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
ओ... काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
राम पयो ग़ज हनुमत हंसा,
अति प्रसन सुनी नाथ प्रशन्न सा
निश दिन रहत राम के द्वारे राम महानिधि कपि रखवाले
राम चन्दर हनुमान चकोरा चितवत रहत राम की ओरा
भक्त शिरोमणि ने भक्त वत्सलय को लिया पहचान
भक्त शिरोमणि ने भक्त वत्सलय को लिया पहचान
काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
ओ... काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
राम लखन अरु हनुमान वीरा
मानहु पारथी संमुत हीरा
तीनो होत शुशोभित ऐसे तीन लोक एक संग हो जैसे
पुलकित दास नैन जरछयो
अक्श नीर सुख हनुमत पायो
आज नहीं जग में कोई बजरंगी सा धनवान
आज नहीं जग में कोई बजरंगी सा धनवान
काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
ओ... काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
विधिया वान गुनी अति चातुर राम काज करबे को आतुर
आपण तेज सवहारो आपे तीनो लोक हाथ से कांपे
दुर्गम काज जगत के जेते सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते
प्रभुवर से मांगो सदा पद सेवा को वरदान
प्रभुवर से मांगो सदा पद सेवा को वरदान
काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
ओ... काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
Please Do not enter any spam link in the comment box.