Ardass Hamari Hai Adhaar Tumhara Hai Bhajan Lyrics
अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है हिन्दी लिरिक्स
अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा, प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा, प्रणाम हमारा है,
नैनो में रमे हो तुम मेरे दिल में बसे हो तुम,
नैनो में रमे हो तुम मेरे दिल में बसे हो तुम,
तुझे पल भी ना बिसरावउँ इस तन में रमे हो तुम,
इस तन में रमे हो तुम,
मत मुझसे बिछुड़ जाना ये दास तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है...
बिन सेवा किये तेरी मुझे चैन ना आता है,
बिन सेवा किये तेरी मुझे चैन ना आता है,
बिन ज्योति लिए तेरी मेरा मन धड़काता है,
मेरा मन धड़काता है,
होठों पे रहे तेरा एक नाम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है...
मेरी जीवन नैया को तेरा ही सहारा है,]
मेरी जीवन नैया को तेरा ही सहारा है,
तुम मात पिता मेरे और सतगुरु प्यारा है,
और सतगुरु प्यारा है,
नैया का खिवैया तू तू कृष्ण हमारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है...
अर्जी स्वीकार करो भवसागर पार करो,
अर्जी स्वीकार करो भवसागर पार करो,
सर हाथ फिराकर के मेरा उद्धार करो,
मेरा उद्धार करो,
गिरते को उठाना तो प्रभु काम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा, प्रणाम हमारा है,
प्रणाम हमारा है,प्रणाम हमारा है,
प्रणाम हमारा है,
Please Do not enter any spam link in the comment box.