> Jahaa Daal Daal Par Desh Bhakti Song Lyrics / जहाँ डाल-डाल पर
Type Here to Get Search Results !

Jahaa Daal Daal Par Desh Bhakti Song Lyrics / जहाँ डाल-डाल पर

Jahaa Daal Daal Par Desh Bhakti Song Lyrics / जहाँ डाल-डाल पर


जहाँ डाल-डाल पर हिन्दी लिरिक्स


जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा , वो भारत देश है मेरा

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा , वो भारत देश है मेरा

जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा , वो भारत देश है मेरा

जय भारती,जय भारती,जय भारती,जय भारती

ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला
हरी ॐ , हरी ॐ , हरी ॐ , हरी ॐ

जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला
 और राधा हर एक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा , वो भारत देश है मेरा

जहाँ गंगा यमुना कृष्णा और कावेरी बहती जाये 
जहां उत्तर दक्षिण पूर्व पछिम को अमृत पिलवाये
कहीं यह जल फल और फूल उगाये केसर कहीं बिखेरा

वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा

अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले
कहीं दीवाली की जगमग है कहीं हैं होली के कहीं मेले
कहीं दीवाली की जगमग है कहीं हैं होली के कहीं मेले
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा , वो भारत देश है मेरा

जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले
किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले
प्रेम की बंसी जहाँ बजाता है ये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा

जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा , वो भारत देश है मेरा

जय भारती,जय भारती,जय भारती,जय भारती



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.