Tere Ehsaano Ka Badala Chukaaya Bhajan Lyrics / तेरे एहसान का बदला चुकाया
तेरे एहसान का बदला चुकाया हिन्दी लिरिक्स
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
अगर मुझको न तू मिलता मेरा मुश्किल गुजारा था,
मुझे दुनिया ने ठुकराया तेरा ही तो सहारा था,
तू हर पल साथी है मेरे छुपाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
मैं दुनिया में अकेला था तेरे दर पर तो मेला था,
मेरी किस्मत में ला कर के तेरे दर पर ढकेला था,
जो पकड़ा हाथ तुमने है छुड़ाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
मेरा तेरा लाल हु बाबा बहुत कंगाल हु बाबा,
मगर तेरे नाम की दौलत से मैं माला माल हु बाबा,
गोविन्द तुम से है क्या रिश्ता बताया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
Please Do not enter any spam link in the comment box.