मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा Mann Mera Mandir Shiv Meri Puja Lyrics in Hindi
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा हिन्दी लिरिक्स
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
सत्य है ईश्वर,
शिव है जीवन,
सुन्दर यह संसार है
तीनो लोक हैं तुझमे,
तेरी माया अपरम्पार है
ॐ नमः शिवाय नमो,
ॐ नमः शिवाय नमो
मन मेरा मंदिर,
शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा,
नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम्,
बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा,
के गुण गए जा
पार्वती जब सीता बन कर,
जय श्री राम के सन्मुख आयी
राम ने उनको माता कह कर,
शिव शंकर की महिमा गायी
शिव भक्ति में सब कुछ सुझा,
शिव से बढ़कर नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम्
तेरी जटा से निकली गंगा,
और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरे भक्तो की शक्ति ने,
सारे जगत को जीत लिया है
तुझको सब देवों ने पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम्
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गए जा
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा mp3 सॉन्ग डाउनलोड,मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा MP3 गाना,मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा रिंगटोन,दिलीप सेन-समीर सेन मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा,मन मेरा मन,अनुराधा पौडवाल मन मेरा मंदिर,मन मेरा मंदिर प्यार है पूजा,मन मेरा मंदिर आँखे दिया बाती लिरिक्स,

Please Do not enter any spam link in the comment box.