मुकद्दर के मालिक मेरा मुकद्दर बना दे - Mukdar ke Malik Mera Mukdar Bana De - Khatu Shyam Bhajan Lyrics
| Singer | Ankit Sachdev |
| Song Writer | Ankit Sachdev |
मुकद्दर के मालिक मेरा मुकद्दर बना दे
सोया नसीबा मेरा फिर से जगा दे
मेरी एक अरज है अगर मान जाते
उमर हो गए रिझाते रिझाते
एक बार आकर मोहन दरश तो करा दे
सोया नसीबा मेरा फिर से जगा दे
मुकद्दर के मालिक................
तेरी एक नज़र में छिपी मेरी जन्नत
निगाहें करम की कर दो तो चमकेगी किस्मत
भवरो से नैया मेरी पार तू लगा दे
सोया नसीबा मेरा फिर से जगा दे
मुकद्दर के मालिक................
चाहत में तेरी खुद ही को मिटाऊं
तमन्ना है इतनी मैं तुम्ही में समाऊं
अंकित को चरणों में थोड़ी सी जगह दे
सोया नसीबा मेरा फिर से जगा दे
मुकद्दर के मालिक................
ये भी पड़े
: - भजन: - व्रत कथा : - आरती: - चालीसा: - आज का पंचांग
: - व्रत कथा
Please Do not enter any spam link in the comment box.